Mohini Ekadashi 2020 is celebrated on 3rd May. Acharya Ajay Dwivedi ji reveals Mohini Ekadashi Vrat katha and mohini ekadashi shubh muhurat. Mohini Ekadashi fasting provides salvation to a person. By observing this fast, a person feels a kind of positive energy which helps to make him healthy and removes mental stresses.
एकादशी का व्रत बहुत विशेष व्रत माना जाता है. इस व्रत का वर्णन पुराणों में भी मिलता है. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. मान्यता है कि जो भी भक्त एकादशी के व्रत को रखता है भगवान विष्णु उसे अपना आर्शीवाद प्रदान करते हैं. इतना ही नहीं ऐसे व्यक्ति के जीवन में आने वाले संकट भी भगवान विष्णु की कृपा से मिट जाते हैं.पौराणिक मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन जब हो रहा था तो अमृत कलश के लिए देवताओं और दानवों में घमासन मच गया. विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. तब भगवान् विष्णु ने एक सुन्दर स्त्री का रूप धारण किया. इस सुंदर स्त्री का रूप देखकर असुर मोहित हो उठे और अमृत कलश लेकर देवताओं को सारा अमृत पीला दिया. इस प्रकार से देवता अमृत पीकर अमर हो गए. मान्यता है जिस दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण किया था उस दिन वैशाख मास की शुक्ल एकादशी तिथि थी. इसीलिए इस दिन को मोहिनी एकादशी के रूप में मनाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी रूप की पूजा होती है. आचार्य अजय द्विवेदी से जानें मोहिनी एकादशी कथा, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि ।
#MohiniEkadashi2020 #MohiniEkadashiShubhMuhurat #MohiniEkadashiKatha